भोपाल: मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही पोलिंग बूथों तक पहुंच रहे हैं। कुछ स्थानों पर वोटिंग मशीन के खराब होने और मतदान देर से शुरू होने की भी खबरें आई है। प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने भी सुबह पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सुबह 10 बजे तक 11.48 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम कमलनाथ और शिवराज के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए सभी 28 सीटों पर जीत का दावा किया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 28 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे हमारे फेवर में होंगे। भाजपा को शानदार सफलता मिलेगी। उन्होंने चुनावों में शराब और पैसा बांटने कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि सेवा के आधार पर वोट मिलते हैं, कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को दलालों की मंडी बना दी। जनता विकास पर वोट देती है।
कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा कि हारने के बाद कांग्रेस बहाना ढूंढने लगती है। कभी ईवीएम को दोष देती है, तो कभी धनबल के इस्तेमाल का आरोप लगाते हैं। हमें नंगा भूखा, कमीना, कलाकार कहा, लेकिन जनता के सेवकों को फर्क नहीं पड़ता।
Read More: CM शिवराज ने मतदाताओं से की अपील, देखें ट्वीट
वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी पिट रही है तो पुलिस का प्रशासन, पैसे और शराब का उपयोग कर रही है। इनसे चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है, लेकिन इन 28 सीटों की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।