भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत होने का दावा किया है। उनके मुताबिक सीएम कमलनाथ को एक क्षण भी सरकार चलाने का अधिकार नहीं है।
कमलनाथ जी की सरकार अल्पमत में है, बहुमत खो चुकी है!
राज्यपाल महोदय ने सरकार को आदेश दिया था कि वो आज ही उनके अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट कराए।
बहुमत होता तो सरकार को दिक्कत नहीं होती, लेकिन मुख्यमंत्री इससे बच रहे हैं। सरकार ‘रणछोड़दास’ बन गई है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 16, 2020
पढ़ें- नारायण त्रिपाठी ने स्पीकर का किया धन्यवाद, बोले- उन्होंने कोरोना जै…
सदन में जो एफेक्टिव संख्या है, उसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के पास केवल 92 विधायक बचे हैं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को एक क्षण भी सरकार चलाने का अधिकार नहीं है!
सदन की जो एफेक्टिव संख्या है, उसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के पास केवल 92 विधायक बचे हैं। यह बिलकुल स्पष्ट है कि बहुमत अब @BJP4MP के पास है।
अल्पमत की सरकार अब कोई निर्णय नहीं ले सकती!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 16, 2020
उन्होंने कहा है कि अल्पमत की सरकार अब कोई निर्णय नहीं ले सकती। आज राज्यपाल महोदय ने हमें आश्वस्त किया है कि हमारे साथ ही सभी विधायकों के और प्रदेश की जनता के संवैधानिक अधिकारों की वे रक्षा करेंगे।
आज राज्यपाल महोदय ने हमें आश्वस्त किया है कि हमारे साथ ही सभी विधायकों के और प्रदेश की जनता के संवैधानिक अधिकारों की वे रक्षा करेंगे।
हम देश की सर्वोच्च अदालत, माननीय सर्वोच्च न्यायालय भी पहुँचे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 16, 2020
पढ़ें- मेरा मन, मुझे नहीं होना था शामिल, बीजेपी विधायकों की परेड में शामिल…
उन्होंने बताया कि हम देश की सर्वोच्च अदालत, माननीय सर्वोच्च न्यायालय भी पहुंचे हैं। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट याचिका पर सुनवाई करेगा।