कमलनाथ सरकार लाएगी चाइल्ड बजट ! 30 हजार करोड़ से अधिक की राशि का हो सकता है आवंटन | Kamal Nath government will bring child budget! Amount of more than 30 thousand crores may be allocated

कमलनाथ सरकार लाएगी चाइल्ड बजट ! 30 हजार करोड़ से अधिक की राशि का हो सकता है आवंटन

कमलनाथ सरकार लाएगी चाइल्ड बजट ! 30 हजार करोड़ से अधिक की राशि का हो सकता है आवंटन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: March 9, 2020 3:53 am IST

भोपाल। मध्यप्रदश की कमलनाथ सरकार चाइल्ड बजट पेश करने की तैयारी कर रही है। बजट की राशि 30 हजार करोड़ से भी अधिक होगी। जानकारी के मुताबिक 10 से अधिक विभागों की 18 वर्ष तक की स्कीमों को एक साथ लाए जाने की योजना है।

ये भी पढ़ें- मंत्री भगत का बड़ा बयान, कहा- अप्रैल से किसानों को मिलेगी धान के MS…

बजट में इसकी अलग बुक हो कती है। जेंडर बजट की तर्ज पर कमलनाथ सरकार नया प्रयोग कर सकती है। अगली कैबिनेट की बैठक में इसपर चर्चा कर अंतिम रूप दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- लोकवाणी में सीएम भूपेश बघेल ने महिलाओं को बताया पूज्यनीय, आदिवासी स…

मुख्यमंत्री कमलनाथ और वित्त तरुण भनोत ने इसका प्रारूप देखा है । कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है।