इंदौर। देश में जारी किसान आंदोलन को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि देश – दुनिया की बड़ी बड़ी समस्या का हल टेबल पर हो सकता है। हमारी केंद्र सरकार ने समस्या के समाधान और किसानों से बातचीत के लिए अपने दरवाजे खोल रखे हैं। देश के सभी किसान तो समझ चुके हैं, लेकिन कुछ किसानों को अभी समझ नहीं आया है।
ये भी पढ़ेंः मजदूरों से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, 35 से ज्यादा लोगों को आई चोटें, 17 बच्चे भी शामिल
वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल में जारी हिंसा को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हम बंगाल की राजनीति के खिलाफ लड़ रहे हैं
मुझे गर्व है कि भाजपा के कार्यकर्ता बलिदान के लिए तैयार हैं। इनके अलावा आयोध्या में राम मंदिर निर्माण संग्रहण रैलियों पर हुई पत्थरबाजी को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरे मामले को बहुत बेहतर तरीके संभाला है, प्रदेश में अराजकता नहीं चलेगी। वहीं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा ताई के बयान पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की।
ये भी पढ़ेंः निगम कमिश्नर पर गिरी गाज! फिर भी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी, कच…