कांग्रेस में जारी इस्तीफे के दौर पर विजयवर्गीय का तंज, 'इस्तीफा नेशनल पार्टी' कर देना चाहिए नाम | kailash vijayvargiya tweet on congress

कांग्रेस में जारी इस्तीफे के दौर पर विजयवर्गीय का तंज, ‘इस्तीफा नेशनल पार्टी’ कर देना चाहिए नाम

कांग्रेस में जारी इस्तीफे के दौर पर विजयवर्गीय का तंज, 'इस्तीफा नेशनल पार्टी' कर देना चाहिए नाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: June 29, 2019 10:36 am IST

भोपाल। कांग्रेस में जारी इस्तीफे के दौर पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस को अपना नाम बदलकर ‘इस्तीफा नेशनल कांग्रेस’ कर देने की बात कही है। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘जिस प्रकार से @INCIndia में इस्तीफों की झड़ी लग रही है। उसे देखते हुए INC ‘इंडियन नेशनल कांग्रेस’ का नाम बदलकर इस्तीफा नेशनल कांग्रेस कर देना चाहिए’

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>जिस प्रकार से <a href=”https://twitter.com/INCIndia?ref_src=twsrc%5Etfw”>@INCIndia</a> में इस्तीफों की झड़ी लग रही है उसे देखते हुये…<a href=”https://twitter.com/hashtag/INC?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#INC</a> &#39;इंडियन नेशनल कांग्रेस&#39; का नाम बदलकर &#39;इस्तीफा नेशनल कांग्रेस&#39; कर देना चाहिये।</p>&mdash; Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) <a href=”https://twitter.com/KailashOnline/status/1144803882045976577?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 29, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

पढ़ें- कलेक्टर ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण, गैर हाजिर मिली क्लर्क.. निलंबित

दरअसल आम चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार के बाद राहुल गांधी अध्यक्ष पद छोड़ने पर अड़े हैं। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने जब राहुल गांधी को मनाने की कोशिश की तो उन्होंने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें इस बात का दुख है कि उनके इस्तीफे की पेशकश के बाद किसी मुख्यमंत्री, महासचिव या प्रदेश अध्यक्षों ने हार की जिम्मेदारी नहीं ली और न ही अपने पद से इस्तीफा दिया। राहुल ने कहा कि वे अपना इस्तीफा वापस नहीं लेने वाले हैं।

पढ़ें- महंत ने बघेल की बड़ाई में कही तीन बड़ी बात, पहला कांग्रेस भवन का नि..

राहुल गांधी के इस बयान के बाद कांग्रेस में इस्तीफों की बाढ़ आ गई। कई प्रदेश अध्यक्षों ने और पदाधिकारियों ने अपने इस्तीफे सौंप दिए और राहुल गांधी पर अपना इस्तीफा वापस लेने का दबाव बनाना चाहा।

पढ़ें- मरकाम की ताजपोशी, बीते दिनों के संघर्ष को याद कर छलक आए सीएम बघेल क

पटवा की संपत्ति कुर्क के आदेश.. देखिए

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/WZAHVW52Kv8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>