इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने 3 दिन पूर्व रक्षाबंधन मनाने वृद्ध आश्रम में पहुंचे। जहां कैलाश विजयवर्गीय ने वृद्ध महिलाओं और दिव्यांग बच्चियों के साथ रक्षाबंधन मनाया। इस दौरान विजयवर्गीय ने बच्चों के साथ अन्ताक्षरी खेली।
ये भी पढ़ें: निगम मंडलों में जगह पाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों ने लगाई ताकत, भोपाल से दिल्ली तक का सफर!
बता दे कि कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के देशीपुरा चौराहा स्थिति आश्रम में हर साल पहुंचते हैं। जहां दिव्यांग बच्चियों से राखी बंधवाते हैं, और बच्चों के रक्षाबंधन त्यौहार की शुभकामनाएं देते हैं। गौरतलब है कि पिछले कई सालों से विजयवर्गीय बुजुर्ग महिलाओं से राखी बंधवाने पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission: त्योहार से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मिलेंगे उपहार में 10
वहीं बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में आजादी के बाद पहली बार 15 अगस्त पर कश्मीर में तिरंगा लहराएगा। देश के शहीदों का सपना पीएम मोदी और अमित शाह ने पूरा किया। बता दें कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पहली बार 15 अगस्त आने वाला है जब कश्मीर में तिरंगा फहराया जाएगा।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/cYIc5KHNpI4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>