इंदौर। राजवाड़ा पर रंग पंचमी के 1 दिन पहले देर शाम निकलने वाले बजरबट्टू कार्यक्रम में भी कोरोना वायरस का असर दिखाई दिया। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोनावायरस को लेकर जारी की गई एडवाइजरी के चलते हुए इस कार्यक्रम को निरस्त किया गया है। राजवाड़ा से लेकर मल्हारगंज थाने तक निकलने वाले चल समारोह यथावत रहा और मल्हारगंज चौराहे पर होने वाला कवि सम्मेलन निरस्त किया गया। वहीं शनिवार सुबह निकलने वाले फाग उत्सव को भी जिला कलेक्टर के आदेश पर निरस्त कर दिया गया है ।
ये भी पढ़ें – IB अफसर अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी हसीन कुरैशी ने कबूला जुर्म, ब…
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय हर वर्ष बजरबट्टू कार्यक्रम में विभिन्न रूपों में नजर आते हैं। इस बार आम जनता के स्वास्थ्य के प्रति केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसले को सभी आयोजकों को अवगत कराते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जो फैसला लिया गया है उसी के तहत यह कार्यक्रम निरस्त किया गया है।
ये भी पढ़ें – कोरोना वायरस से बचने लोगों को कुल्हड़ में पिलाया जाएगा ‘गोमूत्र’, फ…
इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने मजाकिया अंदाज में कहा बीजेपी के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष जीतू जिराती हनुमान के रूप में बजरबट्टू कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं। जीतू जिराती के लिए विजयवर्गीय ने कहा कि कोरोना वायरस का हमारे देश में कोई असर नहीं होगा हमारे हनुमान इसे पछाड़ देंगे। विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे देश में 36 करोड़ देवी देवता निवास करते हैं। ऐसे में इस वायरस का हमारे देश में कोई असर नहीं होगा। एहतियात के तौर पर यह कार्यक्रम निरस्त किया जा रहा है ।
Follow us on your favorite platform: