मुरैना: मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारिख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी क्षत्रों का दौरा कर जनता से अपनी पार्टी के उम्मीदवार को वोट करने की अपील कर रहे हैं। चुनावी सरगर्मी के बीच सियासी बयानबाजी का दौर भी जोरों पर है। इसी बीच मुरैना विधानसभा सीट के ऑब्जर्वर और छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र तिवारी ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है।
Read More: उप्र के बांदा जिले में युवक ने जीभ काट कर मंदिर में चढ़ा दी
राजेंद्र तिवारी ने रविवार को कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कृत्य देखकर उनके पिता माधवराव सिंधिया की आत्मा रो रही होगी। इसके साथ ही उन्होंने उपचुनावी में जीत का दावा करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस वापसी करेगी और सरकार कमलनाथ की बनेगी। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर जाने वाले सभी नेताओं को बिकाऊ बताया है। राजेंद्र तिवारी ने आगे कहा है कि जनता सब देख रही है, समय आने पर जवाब देगी।