13 मार्च को भोपाल पहुंचेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर दाखिल करेंगे नामांकन | Jyotiraditya Scindia will visit Bhopal on March 13, 2020 and Fill Nomination for Rajya sabha

13 मार्च को भोपाल पहुंचेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर दाखिल करेंगे नामांकन

13 मार्च को भोपाल पहुंचेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर दाखिल करेंगे नामांकन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : March 11, 2020/4:04 pm IST

भोपाल: कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही भाजपा ने उनका नाम राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर ऐलान कर दिया है। इसी बीच एक बड़ी खबर आई है कि 13 मार्च को यानि कल ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा के नामांकन दाखिल करने भोपाल पहुंचेंगे। बता दें कि कांग्रेस से इस्तीफे के दो दिन बाद आज सिंधिया ने भाजपा का दामन थाम लिया है, उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा है।

Read More: मशहूर एक्ट्रेस का चौंकाने वाला बयान, ऋतिक रोशन के लिए तोड़ सकती हैं ‘ऑनस्क्रीन नो किसिंग पॉलिसी’

भाजपा की सदस्यता लेने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं धन्यवाद देता हूं जेपी नड्डा, पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह को जिन्होंने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया।

Read More: बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी का दावा, ‘दिल्ली में दंगा नही बल्कि सोची समझी साजिश थी..महीनों से चल रही थी तैयारी’

मेरे जीवन में दो तारीखें अहम हैं। पहला दिवस 30 सितंबर 2001 जिस दिन मैंने अपने पिता जी को खोया। एक जीवन बदलने का दिवस था मेरे लिए। दूसरी तारीख 10 मार्च 2020 जो उनकी 75वीं वर्षगांठ थी। जब जीवन में मैने नई परिकल्पना का सामना करते हुए नया फैसला लिया है। मैंने सदैव माना है कि भारत मां को मानकर लक्ष्य होना चाहिए।

Read More: दिग्विजय सिं​ह का बड़ा बयान, कहा- सिंधिया के जाने से कांग्रेस को नहीं लगा कोई झटका, ईश्वर उनकी रक्षा करे

मेरे पिताजी और मुछे पिछले 18 साल में जो मिला है, उनमें पूरी श्रद्धा से देश की सेवा करने की कोशिश की। लेकिन मन व्यथित है चिंतित है। मैं आज पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि आज जनसेवा का लक्ष्य कांग्रेस के माध्यम से नहीं हो सकती है। वर्तमान में जो कांग्रेस की स्थिति है वो पहले जैसे नहीं रही।

Read More: सिंधिया के भाजपा प्रवेश पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- उन्हें बहुत समझाया, लेकिन नहीं मानें, छोड़ दी पार्टी

मध्यप्रदेश में एक सपना हमने पिरोया था, लेकिन 18 म​हीने में ही बिखर गया। आज भी किसानों की ऋणमाफी नहीं हो पाई। किसी भी वादों पर मध्यप्रदेश की सरकार खरा नहीं उतर पाई। किसान ही नहीं युवा भी सरकार से त्रस्त हैं। रोजगार के अवसर नहीं है। रोजगार के अवसर नहीं रहने पर भ्रष्टाचार का उदय होता है। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार का का खेल चल रहा है। ट्रांसफर उद्योग चल रहा है। रेत का मा​फियागिरी चल रहा है।

Read More: दिल्ली हिंसा पर अमित शाह ने दिया सदन में जवाब, कहा 300 से अधिक लोग बाहर से दंगा करने आए