पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया का आरोप, कहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करोड़ों रुपए में किया विधायकों का सौदा | Jyotiraditya Scindia bargains MLAs for crores of rupees says by Kantilal Bhauria

पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया का आरोप, कहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करोड़ों रुपए में किया विधायकों का सौदा

पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया का आरोप, कहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करोड़ों रुपए में किया विधायकों का सौदा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: October 23, 2020 12:00 pm IST

खंडवा: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारिख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर जनता को पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। इन सब के बीच नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जोरों पर है। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर विधायकों के खरीदफरोख्त का आरोप लगाया है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज, कहा- अदने से कार्यकर्ता ने धूल चटा दी, बिगड़ गया है उनका मानसिक संतुलन

कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि सिंधिया ने 22 विधायकों का करोड़ों रुपए में सौदा किया है, जिसके बाद वे कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। बता दें कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी बीते दिनों अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए विधायकों का रेट कार्ड जारी किया था। इसके बाद भाजपा विधायकों ने उनके खिलाफ 10-10 करोड़ रुपए का मानहानि का केस किया है।

Read More: कपिल देव की एंजियोप्लास्टी की गई, सचिन तेंदुलकर ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

वहीं, दूसरी ओर मध्यप्रदेश के दौरे पर गए छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने शुक्रवार को ग्वालियर में पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ये पहली बार है, जब बिना विधायक के ही लोगों को मंत्री बना दिया गया है। जनता ने जनादेश दिया था, लेकिन उसे तौला गया और कोरोना काल में नई सरकार ने चुनाव के लिए थोप दिया। एक साल कांग्रेस को मौका मिला, जिसमें कमलनाथ ने कई बड़े निर्णय लिए। लेकिन जो लोग सवाल पूछ रहे हैं, वो अपने 15 साल के हिसाब नहीं दे रहे पा रहे हैं। बीजेपी के लोग इतने डरे हुए हैं कि कांग्रेस की सभा नहीं होने दे रहे हैं। मेरी चार सभाएं थी, लेकिन कोई कुछ भी कर ले कांग्रेस की सरकार को आने से कोई नहीं रोक सकता।

Read More: मोहन मरकाम के बयान पर रमन सिंह का पलटवार, कहा- कोई शराब में मिलावट की शिकायत करता है, तो जरूरी नहीं है कि वह पीता हो

उन्होंने मोदी सरकार के नए कृषि कानून को लेकर कहा कि किसी भी संगठन ने इस कानून की मांग नहीं की थी, फिर भी कोरोना काल में लागू कर दिया गया। ये बिल किसान विरोधी है, हम छत्तीसगढ़ में कृषि कानून बिल को लेकर अध्यादेश लाएंगे। किसानों को किसी तरह से परेशान नहीं होने देंगे। हमने कृषि बिल के खिलाफ विशेष सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल के पास पत्र भेजा था, लेकिन राज्यपाल ने लौटा दी। लेकिन आपको बता दें कि हमारी सरकार तीन चौथाई बहुमत से है इसलिए 27-28 अक्टूबर को सत्र बुलाया जा रहा है।

Read More: पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की तबियत बिगड़ी, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर करारा प्रहार​ किया है। उन्होंने कहा कि अदने से कार्यकर्ता ने सिंधिया को धूल चटा दी, जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। ग्वालियर में कई स्थानों से गुजरा, सिंधिया का फोटो नहीं दिखा। वे शहर से गायब हैं।

Read More: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया मुरैना में चुनाव प्रचार, बोले- कांग्रेस और नरेंद्र सिंह तोमर का एक ही दुश्मन वह है सिंधिया

 
Flowers