30 साल बाद सांसद विवेक शेजवलकर से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मिली पिता माधव राव से जुड़ी सदियों पुरानी रसीद | Jyotiraditya Scindia arrives after 30 years to meet MP Vivek Shejwalkar

30 साल बाद सांसद विवेक शेजवलकर से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मिली पिता माधव राव से जुड़ी सदियों पुरानी रसीद

30 साल बाद सांसद विवेक शेजवलकर से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मिली पिता माधव राव से जुड़ी सदियों पुरानी रसीद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: February 27, 2021 3:09 pm IST

ग्वालियर: सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को चंबल क्षेत्र के दौरे पर थे। प्रवास के दौरान सांसद सिंधिया सिया-पिया मिलन समारोह में शामिल हुए। वहीं, इस दौरान सांसद सिंधिया ने सांसद विवेक शेजवलकर से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। बताया गया कि सिंधिया 30 साल बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया विवेक शेजवलकर के घर पहुंचे हैं।

Read More: राजिम ‘माघी पुन्नी मेला’ का भव्य शुभारंभ, विधानसभा अध्यक्ष महंत, मंत्री ताम्रध्वज साहू स​हित ये नेता रहे मौजूद

मिली जानकारी के अनुसार शेजवलकर और सिंधिया के बीच 28 मिनट तक बातचीत हुई। विवेक शेजवलकर ने माधवराव सिंधिया को जनसंघ में शामिल कराने वाली रसीद सौंपी ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपी है। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी और शेजवलकर के पिता ने माधवराव को जनसंघ ज्वाइन कराई थी।

Read More: राजनीतिक स्‍वार्थ में संतों के धर्म स्‍थल पर जा रहे हैं नेता ..कांग्रेस और भाजपा के नेताओं पर मायावती का तंज

इस दौरान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर हुए चिट्टी वॉर पर कहा कि मेरा पुराना रिश्ता है, इसलिए मिलने आया हूं। आप लोगों को हर चीज में राजनीति दिखती है। सिंधिया ओर शेजवलकर के समर्थकों के बीच चिट्टी वॉर हुआ था। हम दोनों ने उड्यन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकत की थी और अब जल्द ग्वालियर को नया टर्मिनल मिलने वाला है। 2-3 हफ्ते में सर्वे के लिए टीए आएंगी, मुंबई के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू होगी।

Read More: अदालत में वकील ने मुंह से उतारा मास्क, तो उच्च न्यायालय ने सुनवाई से किया इनकार