आखिरकार निर्भया को इंसाफ, देखें कब क्या हुआ ? | Justice for nirbhaya finally What happened when

आखिरकार निर्भया को इंसाफ, देखें कब क्या हुआ ?

आखिरकार निर्भया को इंसाफ, देखें कब क्या हुआ ?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: March 20, 2020 12:14 am IST

नई दिल्ली । आखिरकार एक लंबी लड़ाई के बाद निर्भया को इंसाफ मिला…. सात साल में कब क्या हुआ… कैसे निर्भया के गुनहगारों को फांसी तक पहुंचाया गया… देखिए और समझिए तारीख-दर-तारीख निर्भया कांड की पूरी कहानी….

ये भी पढ़ें- छलका एनपी प्रजापति का दर्द, कहा- भारी मन से स्वीकार किया विधायकों का

16 दिसंबर 2012
दिल्ली के वसंत विहार इलाके की घटना
रात साढ़े 9 बजे चार्टर्ड बस में सामूहिक बलात्कार
निर्भया के दोस्त को भी बुरी तरह से पीटा
युवती को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती
किया गया

16 दिसंबर 2012
पुलिस ने गैंगरेप के मुख्य आरोपी राम सिंह को
हिरासत में लिया

18 दिसंबर 2012
घटना की खबर फैलते ही भड़का जनाक्रोश
पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी
पीड़िता की दो सर्जरी की गई।
राम सिंह को कोर्ट में पेश कर रिमांड होम में रखा

19 दिसंबर 2012
गैंगरेप के बाकी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार
किया गया

20 दिसंबर 2012
जंतर-मंतर,इंडिया गेट पर हजारों की संख्या में
लोगों का प्रदर्शन

21 दिसंबर 2012
दिल्ली हाईकोर्ट में पुलिस ने रिपोर्ट दाखिल की

22 दिसंबर 2012
अस्पताल में एसडीएम ने निर्भया का बयान दर्ज
किया

26 दिसंबर 2012
सफदरजंग अस्पताल में भर्ती निर्भया की हालत
बिगड़ी

27 दिसंबर 2012
एयर एंबुलेंस से सिंगापुर के एलिजाबेथ अस्पताल
लाया गया

29 दिसंबर 2012
सिंगापुर के अस्पताल में निर्भया की मौत

3 जनवरी 2013
साकेत कोर्ट में 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट

11 मार्च 2013
तिहाड़ जेल में मुख्य आरोपी राम सिंह ने खुदकुशी
की

10 सितंबर 2013
साकेत कोर्ट ने 4 दोषियों को फांसी की सज़ा
सुनाई

13 मार्च 2014
दिल्ली HC ने 4 दोषियों की फांसी की सजा
बरकरार रखी

15 मार्च 2014
दोषियों ने फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील
की

20 दिसंबर 2015
नाबालिग दोषी बाल सुधार गृह से रिहा
निर्भया के माता-पिता ने इंडिया गेट पर निकाला
मार्च

27 मार्च 2016
सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की याचिका पर फैसला
सुरक्षित रखा

5 मई 2017
सुप्रीम कोर्ट ने इस केस को सदमे की सुनामी
बताते हुए इन चारों दोषियों की मौत की सजा को
बरकरार रखा

9 नवंबर 2017
दोषी मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका
दायर की

9 जुलाई 2018
सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका को खारिज किया
दोषियों को दी गई फांसी की सजा कायम रहेगी

13 दिसंबर 2018
निर्भया के माता-पिता ने पटियाला हाउस कोर्ट का
रुख किय

29 अक्टूबर 2019
तिहाड़ जेल ने निर्भया के बलात्कार और हत्या के
दोषियों को दया याचिका दायर करने का समय
दिया

8 नवंबर 2019
विनय शर्मा ने दिल्ली सरकार से दया मांगी

29 नवंबर 2019
दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने याचिका को
मुख्य सचिव के पास भेजा

30 नवंबर 2019
मुख्य सचिव ने विनय शर्मा की याचिका को
खारिज किया
फाइल गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के पास भेज दी

1 दिसंबर 2019
जैन ने इसे अस्वीकार कर दिया और एलजी के
कार्यालय में भेज दिया

2 दिसंबर 2019
एलजी ने विनय की दया याचिका खारिज कर दी
दिल्ली सरकार के फैसलों को मंजूरी दे दी

10 दिसंबर 2019
अक्षय ने सर्वोच्च न्यायालय में समीक्षा याचिका
दायर की

17 दिसंबर 2019
CJI ने पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई की।

18 दिसंबर 2019
SC ने पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी
पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई 7 जनवरी तक के
लिए टाल दिया

7 जनवरी 2020
पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों के खिलाफ
डेथ वारंट जारी किया
22 जनवरी की सुबह उन्हें फांसी देने का एलान

14 जनवरी 2020
सुप्रीम कोर्ट ने विनय और मुकेश की क्यूरेटिव
याचिका को खारिज कर दिया

15 जनवरी 2020
दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को बताया 22 जनवरी
को फांसी नहीं हो सकती क्योंकि एक दोषी की
दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है

17 जनवरी 2020
मुकेश सिंह की दया याचिका को राष्ट्रपति ने
ख़ारिज किया
नया डेथ वॉरंट जारी
1 फरवरी,सुबह 6 बजे का वक़्त हुआ तय

31 जनवरी 2020
फांसी फिर अगले आदेश तक टाली

17 फरवरी 2020
फांसी के लिए 3 मार्च की तारीख मुकर्रर की
3 मार्च की सुबह 6 बजे निर्भया के गुनहगारों को
फांसी दी जाएगी

5 मार्च 2020
गुनाहगारों को मिलेगी ‘सजा-ए-मौत’
चौथा डेथ वारंट जारी हुआ
20 मार्च सुबह साढ़े 5 बजे दी गई फांसी

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers