बस दिन के 100 रु जमा करें, सेवानिवृत्ति पर मिलेगी ढाई करोड़ से अधिक रकम, ऐसे करें सुरक्षित निवेश | Just deposit Rs 100 per day Will get more than 2.5 crores on retirement Make safe investments like this

बस दिन के 100 रु जमा करें, सेवानिवृत्ति पर मिलेगी ढाई करोड़ से अधिक रकम, ऐसे करें सुरक्षित निवेश

बस दिन के 100 रु जमा करें, सेवानिवृत्ति पर मिलेगी ढाई करोड़ से अधिक रकम, ऐसे करें सुरक्षित निवेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: June 27, 2021 11:59 am IST

नई दिल्ली। यदि आपको अपने भविष्य की चिंता सता रही है तो म्यूचुअल फंड में निवेश करके सुरक्षित धनराशि का जुगाड़ कर सकते हैं। अगर आप भी इस तरह का स्मार्ट इन्वेस्टमेंट करना चाहते तो हर दिन का बस 100 रु जमा करके अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। ये छोटी सी बचत आपको आगे चलकर करोड़ों रु का रिटर्न देगी। आप चाहें तो SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में इंवेस्ट करें। यह निवेश आपको शानदार और अच्छा मुनाफा देगा।

Read More News: नोटों से भरी कार लगी पुलिस के हाथ, मिले इतने लाख कि रुपए गिनने मंगवाया गया मशीन, महाराष्ट्र के दो गिरफ्तार

यदि आप सेवानिवृत्ति के लिए म्यूचुअल फंड SIP करते हैं तो अगले 25 से 30 साल बाद आपका रिटायरमेंट फंड करोड़ों का हो जाएगा। इसी तरीके से 100 रु रोजाना बचत कर आप बुढ़ापे में कई करोड़ों के मालिक बन सकते हैं। इस निवेश की शुरुआत अगर आप 30 साल की उम्र में करते हैं तो निवेशक अगले 30 सालों तक अपने भविष्य के लिए निवेश करते रहेंगे। दरअसल, इसमें कम्पाउंडिंग का प्रॉफिट बहुत अधिक मिलता है ।

Read More News:  मेयर और पार्षद घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन करवाने की करेंगे अपील, रायपुर में निकलेगी कोरोना जागरुकता रैली

SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में अगर रिटर्न रेट 10 फीसदी भी हो तो 60 साल की उम्र में इस निवेश के कुल 68 लाख रु रिटर्न रुपये मिलेंगे। अगर 12 फीसदी औसत रिटर्न हुआ तो ये राशि 1 करोड़ 5 लाख हो जाती है। यदि 13 फीसदी के रिटर्न पर 1.32 करोड़, 14 फीसदी के रिटर्न पर 1.66 फीसदी और 16 फीसदी के रिटर्न पर 2.66 करोड़, 17 फीसदी के रिटर्न पर 3.37 करोड़ और 18 फीसदी के रिटर्न पर 4.30 करोड़ मिलेंगे। 30 साल की अवधि के लिए अगर म्यूचुअल फंड SIP में निवेश किया जाए तो औसत 12-16 फीसदी का रिटर्न गारंटी के साथ मिलेगा।