मरीज के परिजन को जूनियर डॉक्टर ने पीटा, अस्पताल की व्यवस्था पर उठाए थे सवाल.. देखिए | Junior doctors beat family members of patient

मरीज के परिजन को जूनियर डॉक्टर ने पीटा, अस्पताल की व्यवस्था पर उठाए थे सवाल.. देखिए

मरीज के परिजन को जूनियर डॉक्टर ने पीटा, अस्पताल की व्यवस्था पर उठाए थे सवाल.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: June 22, 2019 6:24 am IST

रायपुर। अंबेडकर अस्पताल में भर्ती मरीज से मिलने आए दो लोगों से डॉक्टर्स पर मारपीट का आरोप लगा है। अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल करने पर डॉक्टरों को गुस्सा आ गया और उन्होंने मिलकर दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी। दोनों की पिटाई के बाद उन्हें पुलिस के हवाले भी कर दिया। 

पढ़ें- भिलाई होटल में अब निजी संस्था के कर्मचारी भी रह सकेंगे, ICH के साथ ..

ये है पूरा मामला-

बता दें एक हादसे के बाद राजिम के कुलेश ध्रुव को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया था। मरीज को जूनियर डॉक्टर ने फर्स्ट एड कर छोड़ दिया था। मरीज के साथ पहुंचे कैलाश राव ने आगे इलाज नहीं करने पर जूनियर डॉक्टर ने वॉर्ज ब्वॉय नहीं होने की बात कही। डॉक्टर अस्पताल की कमी गिनाने लगे तो कैलाश ने वीडियो निकालकर इसकी बातचीत की रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। इससे नाराज डॉक्टर ने उसका मोबाइल छीनकर कैलाश से जमकर मारपीट कर दी।

इस बीच वहां कुछ और जूनियर डॉक्टर पहुंच गए और मारपीट करने लगे। इतने पर कैलाश राव के साथ उसके दोस्त ने पुलिस को फोन किया। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंची और कैलाश राव को लेकर अस्पताल से बाहर निकाला। बड़ी बात ये है कि इस घटना के बाद पुलिस ने जूनियर डॉक्टर के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया। पीड़ित के मुताबिक उसने मोबाइल से मारपीट का वीडियो बनाया जिसे डॉक्टर ने छीन लिया और उसे वापस भी नहीं दिया।

पढ़ें- अधिकारियों की लापरवाही देख तमके मंत्री कवासी लखमा, जमकर लगाई फटकार,.

गौरतलब है हाल में ही अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टर्स हड़ताल पर थे। कोलकाता में डॉक्टर्स से मारपीट के विरोध में ये डॉक्टरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांंग कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद इन्होंने अपना हड़ताल खत्म किया था।  स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर्स की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों में डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की ड्यूटी लगाई जा रही है। 

पढ़ें- देशभर के मेडिकल कॉलेजों में EWS कोटा की सीटों में 10 प्रतिशत बढ़ोतर…

पुलिस ने बेकसूर को पीट पीटकर मार डाला

 
Flowers