जज का रीडर निकला कोरोना पॉजिटिव, ऐहतियातन जिला कोर्ट और हाईकोर्ट 24 जुलाई तक बंद | Judge's reader turned out to be Corona positive

जज का रीडर निकला कोरोना पॉजिटिव, ऐहतियातन जिला कोर्ट और हाईकोर्ट 24 जुलाई तक बंद

जज का रीडर निकला कोरोना पॉजिटिव, ऐहतियातन जिला कोर्ट और हाईकोर्ट 24 जुलाई तक बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : July 17, 2020/4:20 am IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में आज जिला और हाईकोर्ट बंद रहेगी। एक जज के रीडर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऐहतियातन ये कदम उठाया गया है।

पढ़ें- प्यारे मियां ने गोद ली 13 साल की बच्ची से ढाई साल तक की ज्यादती, अबॉर्शन भी कराया, पीड़ित ने सुना…

प्रशासन ने एहतियातन 24 जुलाई तक जिला और हाईकोर्ट को बंद रखने का फैसला किया है। इस दौरान न ई-फाइलिंग होगी और न वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी। 

पढ़ें- मंडला खूनी संघर्ष के बाद चौकी प्रभारी सहित पूरा स्टाफ सस्पेंड, राजे…

बता दें  इंदौर में आज भी 129 नए कोरोना मरीज फिर सामने आए हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1338 हो गई है। 4 मरीज की मौत की भी  पुष्टि हुई है। अब तक यहां 284 लोगों की मौत हो चुकी है।

पढ़ें- सीएम शिवराज की आज मैराथन बैठक, ऐसे रहेगा मुख्यमंत्री का शेड्यूल देखिए

वहीं इलाज के बाद 52 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक 4139 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैँ। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5761 पहुंच चुकी है