कुर्सी छोड़कर जज के छिपना पड़ा मेज के पीछे, वकीलों में मच गई अफरातफरी, जानिए ऐसा क्या हुआ कोर्ट रूम में | Judge Saved His Life By Hiding Behind Table, Lawyer And Others Escaped

कुर्सी छोड़कर जज के छिपना पड़ा मेज के पीछे, वकीलों में मच गई अफरातफरी, जानिए ऐसा क्या हुआ कोर्ट रूम में

कुर्सी छोड़कर जज के छिपना पड़ा मेज के पीछे, वकीलों में मच गई अफरातफरी, जानिए ऐसा क्या हुआ कोर्ट रूम में

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: December 19, 2019 5:45 am IST

बिजनौर: कोर्ट में हत्या के मामले में सुनवाई हो रही थी, दो आरोपी कटघरे में खड़े हुए थे। अचानक भगदड़ मची और हालात ऐसे बिगड़े कि जज को अपनी कुर्सी छोड़ मेज के पीछे जाकर छीपना पड़ गया। कोर्ट रूम में मौजूद वकील और अन्य लोगों में अफरातफरी मच गई, लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे थे। दरअसल कोर्ट रूम में जिन आरोपियों के खिलाफ सुनवाई हो रही थी, उस पर तीन युवकों ने फायरिंग कर दी। हालांकि सुरक्षा में तैनात जवानों फायरिंग करने वालों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने जवानों पर भी गोलिया बरसानी शुरू कर दी। इस घटना में आरोपी युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। वहीं, दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। फायरिंग करने वाले तीनों युवकों ने कोर्ट में ही सरेंडर कर ​दिया था।

Read More: जेल से रिहा होने के बाद अभिनेत्री पायल ने कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप, बोलीं- मैं सऊदी अरब या ईरान में नहीं रहती..

मिली जानकारी के अनुसार वारदात मंगलवार दोपहर 1:40 बजे बिजनौर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट की है। कोर्ट में अहसान और शादाब हत्याकांड में आरोपी शाहनवाज व जब्बार को पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान हाजी अहसान की दूसरी पत्नी रिजवाना के साथ आए साहिल, अफराज और सुमित ने शाहनवाज व जब्बार पर फायरिंग कर दी। इस हमले में शाहनवाज की मौत हो गई और जब्बार कोर्ट रूम से फरार हो गया।

Read More: मुसलमानों के लिए दुनिया में कई देश, हिंदू सिर्फ भारत पर आश्रित: नितिन गडकरी

शहनवाज की हत्या के बाद गिरफ्तार साहिल ने बताया कि पिता हाजी अहसान की मौत के बाद से सीने में बदले की आग धधक रही थी। हत्या का बदला लेने के लिए ही उसने इस वारदाज को अंजाम दिया है। अब मेरा बदला पूरा हो गया। जब पिता की हत्या हुई थी, तभी मैंने ठान लिया था कि बदला लेना है।

Read More: 8 एकड़ के धान में आग भीषण लगी, जलकर सब कुछ हुआ खाक

हालांकि वारदात को अंजाम देने वाले तीनो युवकों ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उनके पास बंदूक कहां से आई और वे कोर्ट रूम तक बंदूक लेकर कैसे पहुंचे। फिलहाल पुलिस पूछताछ में लगी हुई है। वहीं, हत्या के आरोपी जब्बार की तलाश भी जारी है।

Read More: निर्भया से गैंगरेप और क्रूरता से हत्या करने के बाद दोषी के नाबालिग बताने वाली याचिका पर सुनवाई

 
Flowers