रायपुर। BJP अध्यक्ष JP नड्डा ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने लिखा है कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का विरोध कांग्रेस कर रही है। वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार नए विधानसभा परिसर बना रही है।
ये भी पढ़ें: गंगा के बाद अब मध्यप्रदेश की रुंज नदी में तैरती मिली 6 लाश, इलाके में फैली सनसनी
इस मामले पर BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्वीट किया है,
जनता में इस बात को लेकर विस्मय है कि कांग्रेस एक तरफ तो सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का विरोध कर रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नए विधानसभा परिसर का निर्माण किया जा रहा है।
– श्री @JPNadda द्वारा श्रीमती सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र के मुख्य अंश pic.twitter.com/wjZrFg2Alb
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 11, 2021
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच राजधानी दिल्ली में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट यानि नए संसद भवन निर्माण का काम जारी रखने को लेकर केंद्र सरकार ने हाई कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है। अपने जवाब में केंद्र ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के काम को जारी रखे जाने का बचाव किया है और इसे रोकने के लिए दायर की गई याचिका को ‘कानून का दुरुपयोग’ करार दिया है। केंद्र ने कोर्ट से याचिका को खारिज करने की मांग भी की है। हाई कोर्ट में प्रोजेक्ट का काम रोकने संबंधी याचिका को लेकर केंद्र ने अपना जवाब दाखिल किया है। अब कोर्ट ने कहा है कि वह मामले की सुनवाई कल यानी बुधवार को करेगा।
ये भी पढ़ें:बीज व्यापारी ने कृषि उपज मंडी में लगा ली फांसी, लॉक…
पत्र के मुख्य अंश इस प्रकार हैं—
Follow us on your favorite platform:
MP News : बर्थडे पार्टी में तस्कर के साथ जश्न…
7 hours ago