ग्वालियर: पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर टिप्पणी करना महिला एवं बाल विकास के ज्वाइंट डायरेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। बताया गया कि ज्वाइंट डायरेक्टर ने प्रधानमंत्री के भाषण पर ट्वीटर और फेसबुक टिप्पणी की थी, जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने ज्वाइंट डायरेक्टर को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है।
Read More: होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने पर दो के खिलाफ केस दर्ज, सड़क पर घूमते मिले दोनों
मिली जानकारी के अनुसार सुरेश तोमर मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास में ज्वाइंट डायरेक्टर के तौर पर पदस्थ थे। वहीं, बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो मैसेज जारी कर पूरे देश से अपील की है कि 5 मार्च को रात 9 बजे 9 मीनट के लिए दीया जलाने के लिए कहा है।