बार्सिलोना। दुनिया भर में एंटीवायरस के गुरु कहे जाने वाले 75 वर्षीय जॉन ( John McAfee ) को स्पेन से अमेरिका प्रत्यर्पित करने के मामले में फैसला आने के बाद उन्होंने फांसी लगा ली। बुधवार को ही उनके वकील ने इस फैसले की जानकारी दी थी।
पढ़ें- स्मृति ईरानी की तस्वीर देख पहचान नहीं पा रहे लोग.. …
टैक्स चोरी के मामलों को लेकर उन्हें अमेरिका को सौंपने के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि जॉन के पास अदालती फैसले के खिलाफ अपील करने के विकल्प बचे हुए थे। मैकेफी के सुसाइड करने के बाद जेल प्रशासन ने कहा कि उनके मौत के कारणों के बारे में छानबीन जारी है।
मैकेफी के वकील ने क्या कहा?
मैकेफी के वकील निशाय सनन ने कहा कि मैकेफी को हमेशा परिस्थितियों का सामना करने वाले शख्स के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने इस देश से प्यार करने की कोशिश की, लेकिन अमेरिकी सरकार ने उनके अस्तित्व पर सवालिया निशान लगाने की कोशिश की। सनन ने कहा- सरकार ने मैकेफी को मिटाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।
पढ़ें- हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, कोरोना वैक्सीन …
1987 में एंटीवायरस कंपनी की स्थापना की
John McAfee suicide news
मैकेफी ने साल 1987 में एंटीवायरस कंपनी की स्थापना की। साल 1986 में ब्रेन नाम के कंप्यूटर वायरस ने लोगों को परेशान करना शुरू किया। इसके बाद मैकफी ने एक प्रोग्रैमर को कहा कि वह कोई कोड लिखना चाहते हैं, ताकि वायरस का मुकाबला हो सके। उन्होंने इस प्रोग्राम को वायरस स्कैन नाम दिया और कंपनी का नाम रखा मैकेफी एसोसिएट्स।
पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट से 2 की मौत, 2 साल …
मैकेफी को पिछले साल अक्टूबर में बार्सिलोना के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था और तब से वह प्रत्यर्पण की कार्रवाई के चलते जेल में थे। गिरफ्तारी के बाद मैकफी पर कर चोरी करने का आरोप लगाया गया था। मैकफी पर आरोप थे कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी को प्रमोट करने के दौरान हुई आमदनी के बारे में जानकारी नहीं दी।