जोगी का शराबबंदी के लिए गठित कमेटी पर कटाक्ष, शराब बंद करने के लिए नहीं, बेचने के लिए बनी है कमेटी.. देखिए | Jogi's statement on the committee set up for liquor ban

जोगी का शराबबंदी के लिए गठित कमेटी पर कटाक्ष, शराब बंद करने के लिए नहीं, बेचने के लिए बनी है कमेटी.. देखिए

जोगी का शराबबंदी के लिए गठित कमेटी पर कटाक्ष, शराब बंद करने के लिए नहीं, बेचने के लिए बनी है कमेटी.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: August 4, 2019 7:39 am IST

रायपुर। पूर्व सीएम अजीत जोगी ने शराबबंद के लिए गठित कमेटी पर कटाक्ष किया है। जोगी ने कहा कि ये कमेटी शराबबंदी के लिए नहीं है बल्कि शराब बेचने के लिए बनाई गई है। जोगी की माने तो इसलिए पार्टी ने कमेटी में अपने विधायक नहीं भेजे। जोगी का दावा है कि सरकार अभी चार साल शराबबंदी नहीं करेगी। इससे पहले भी कई चुनावी वादों पर सरकार काम की है। तब क्यों कमेटी नहीं बनाई गई।

पढ़ें- सत्यनारायण शर्मा होंगे शराबबंदी के लिए गठित समिति के अध्यक्ष, 9 विध…

बता दें सरकार द्वारा गठित 9 सदस्यीय कमेटी कांग्रेस के 8 और बीएसपी के 1 विधायक को शामिल किया गया है। बीजेपी और जोगी कांग्रेस ने इस कमेटी से किनारा कर दिया है। इस पर आबकारी मंत्री ने दोनों पार्टी पर राजनीति और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। लखमा के मुताबिक कमेटी के लिए कांग्रेस ने भाजपा और जोगी कांग्रेस दोनों पार्टियों से विधायक का नाम मांगा था लेकिन दोनों की ओर से कोई जवाब नहीं आया।

पढ़ें- जम्मू- कश्मीर में सुरक्षा संभालेंगे छत्तीसगढ़ के जवान, सेना के भारी…

शराबबंदी पर लखमा का बयान

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/cm4eiVc8kyw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers