ग्वालियर: एक तरफ देश में नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को लेकर घमासान मचा है, वहीं दूसरी मध्य प्रदेश में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी की परीक्षा में क्रांतिकारियों को आतंकवादी बताते हुए उनमें और उग्रवादियों में अंतर पूछे जाने का सवाल चर्चा में है।
मिली जानकारी के अनुसार यह प्रश्न गुना के सरकारी कॉलेज में एमए राजनीति शास्त्र की परीक्षा के दौरान पूछा गया था। यह परीक्षा 20 दिसंबर को हुई थी। वहीं, इस पूरे मामले पर जीवाजी यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता शुक्ला जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पेपर सेटर से नोटिस जारी किया गया है और जिसने भी यह क्वेश्चन सेट किया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी कहा गया है इस तरह के क्वेश्चन नहीं आना चाहिए।