एमए के छात्रों से राजनीति शास्त्र की परीक्षा में पूछा- क्रांतिकारी आतंकवादियों के कार्यकलाप का वर्णन कीजिए | Jiwaji university University ask to MA Political Science Students in Exam- Explain about activity of Revolutionary terrorists

एमए के छात्रों से राजनीति शास्त्र की परीक्षा में पूछा- क्रांतिकारी आतंकवादियों के कार्यकलाप का वर्णन कीजिए

एमए के छात्रों से राजनीति शास्त्र की परीक्षा में पूछा- क्रांतिकारी आतंकवादियों के कार्यकलाप का वर्णन कीजिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: December 27, 2019 9:09 am IST

ग्वालियर: एक तरफ देश में नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को लेकर घमासान मचा है, वहीं दूसरी मध्य प्रदेश में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी की परीक्षा में क्रांतिकारियों को आतंकवादी बताते हुए उनमें और उग्रवादियों में अंतर पूछे जाने का सवाल चर्चा में है।

Read More: ‘मोदी भगवान जैसे, वे यहां विकास करने आए हैं ‘, पीएम की नीतियो से प्रभावित होकर किसान ने बनाया ‘नमो मंदिर’, दिन में चार बार होती है आरती

मिली जानकारी के अनुसार यह प्रश्न गुना के सरकारी कॉलेज में एमए राजनीति शास्त्र की परीक्षा के दौरान पूछा गया था। यह परीक्षा 20 दिसंबर को हुई थी। वहीं, इस पूरे मामले पर जीवाजी यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता शुक्ला जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पेपर सेटर से नोटिस जारी किया गया है और जिसने भी यह क्वेश्चन सेट किया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी कहा गया है इस तरह के क्वेश्चन नहीं आना चाहिए।

Read More: संस्कृति मंत्री ने कहा- राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में राहुल गांधी ने दिलाई पूर्व पीएम की याद, हर वर्ष आयोजन करने का जताया इरादा

 
Flowers