नई दिल्ली। रिलायंस जिओ ने अपने टैरिफ में बदलाव कर अपने उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। जियो ने अपने वैलेडिटी प्लान महंगे कर दिए। रिलायंस जियो के अलावा आइडिया, वोडाफोन, एयरटेल ने भी अपने प्लान महंगे कर दिए। जियो ने टैरिफ प्लान के साथ-साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा भी खत्म कर दी। एक के बाद एक कर जियो ने अपने उपभोक्ताओं को लगातार दो झटके दिए।
रिलायंस जियो ने अपने New Year 2020 ऑफर में बदलाव किया है। प्लान को अपग्रेड करने के साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत भी बढ़ा दी है। जियो के इस New Year 2020 प्लान में उपभोक्ताओं को 2020 रुपए में 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 1.5GB जीबी डाटा के साथ-साथ फ्री SMS की सुविधा दी थी, लेकिन अब इस प्लान को बंद कर दिया गया है। इस प्लान को अपग्रेड कर जियो ने नया प्लान भी पेश किया है जिसकी कीमत न्यू ईयर 2020 प्लान की कीमत से अधिक है।
ये भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे के लिए बेहद उत्साहित, खु…
रिलायंस जियो ने New Year 2020 प्लान को महंगा कर नया प्लान पेश किया, जिसकी कीमत 2121 रुपए है। प्लान की न केवल कीमत बढ़ा दी गई बल्कि उसकी वैलिडिटी भी कम कर दी गई है। जियो के इस 2121 रुपए वाले प्लान में सभी वहीं सुविधाएं हैं जो 2020 प्लान में मिल रही थीं, बस इस प्लान की वैलिडिटी पुराने प्लान से कम कर दी गई है। जियो के इस प्लान में वैलिडिटी को 365 दिन से घटाकर 336 दिन कर दिया गया है।
जियो 2121 रुपए वाले प्लान में 336 दिन की वैधता के साथ रोजाना 1.5जीबी डेटा मिलता है। यानी इस प्लान में कुल 504जीबी डेटा का ऑफर मिल रहा है। वहीं प्लान में जियो-टू-जियो अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर मिलता है। इसके साथ ही दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 12000 मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा रोजाना 100 फ्री एसएमएस के साथ-सात जियो ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन का लाभ मिलता है। वहीं प्लान में डेटा खत्म होने पर उपभोक्ता को 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़ें- शादी समारोह में शामिल होने पाकिस्तान पहुंचे कांग्रेस नेता ‘शत्रु’, …
कंपनी ने 2020 प्लान के अलावा 329 रु और 98 रुपए वाला प्लान भी बदल दिया है। जियो ने दोनों ही प्लान को अफोर्डेबल प्लान्स की लिस्ट से बाहर कर दिया। इन प्लान्स को कंपनी ने अदर कैटेगरी में शामिल किया है। 84 दिनों की वैलिडिटी वाले 329 रुपए के प्लान में 6जीबी डेटा के साथ जियो टू जियो फ्री कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर 3000 फ्री मिनट के साथ 1000 फ्री SMS की सुविधा मिलती है। वहीं 98 रुपए वाले प्लान में 300 फ्री एसएमएस के साथ 2जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
जीएसटी परिषद ने कर चोरी रोकने के लिए ‘ट्रैक एंड…
14 hours agoअमित शाह ने बैंकों से पूर्वोत्तर के लिए अलग वित्तीय…
16 hours ago