नई दिल्ली: दुनिया के कई देशों में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इस वायरस की चपेट में आकर अब तक पूरी दुनिया में 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालात को देखते हुए भारत में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधाएं प्रदान की है। यानि कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी है। वर्क फ्रॉम होम के लिए सबसे जरूरी है हाई स्पीड डाटा। अगर लोगों को हाई स्पीड डाटा नहीं मिलेगा, तो वह ऑफिस के अधिकतर काम नहीं कर पाएंगे।
वर्क फ्रॉम होम के तहत काम करने वाले कर्मचारियों को टेलीकॉम कंपनियों ने कई ऐसे प्लान मार्केट में लॉन्च किए हैं, कर्मचारियों के लिए मददगार साबित होगा। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के बाद अब जियो ने भी अपने उपभोक्ताओं के लिए सस्ते और किफायती प्लान लॉन्च किया है। जो आपको वर्क फ्रॉम होम के दौरान मददगार साबित होगा। तो आइए जानते हैं जियो के इन डाटा प्लान के बारे में विस्तार से…
जियो का 251 प्लान
जियो ने अपने यूजर्स के लिए वर्क फ्रॉम होम प्लान के तहत 251 का न्या प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा मिलेगा। अहम बात यह है कि इस प्लान की वैधता 51 दिनों तक रहेगी। यानि आपको को कुल 102 जीबी डेटा मिलेगा, वो भी महज 251 रुपए में। हालांकि कंपनी ने इस प्लान में वाइस कॉलिंग की सुविधा अपने उपभोक्ताओं को नहीं दी है।
101 रुपए में 12 जीबी डेटा
जियो यूजर्स को इस प्लान के साथ 12 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही कंपनी यूजर्स को कॉलिंग के लिए 1,000 नॉन-जियो मिनट देगी।
Read More: भगवान भी रहे मंदिरों में आइसोलेटेड, ‘जनता कर्फ्यू’ में आम लोगों के लिए बंद रहे दरबार
51 रुपए में 6 जीबी डेटा
कंपनी ने अपने यूजर्स को 51 रुपए में 6 जीबी डेटा वाला प्लान भी लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को 500 मिनट कॉलींग की भी सुविधा मिलेगी। लेकिन जियो टू जियो के लिए।
Read More: पूरे पंजाब में लॉकडाउन का ऐलान, सिर्फ आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी
बीएसएनएल का वार्क फ्रॉर्म होम प्लान
बता दें कि उपभोक्ताओं को इस प्लान के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ेगा। लैंडलाइन यूजर्स को इस प्लान में 10 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 5 जीबी डाटा रोजाना मिलेगा। लेकिन डाटा खत्म होने पर स्पीड घटकर एक एमबीपीएस हो जाएगी।
Follow us on your favorite platform: