JIO ने कस्टमर्स को दिया झटका, कंपनी ने चुपके से बंद किया ये पॉपुलर रिचार्ज प्लान | Jio Phone recharge plans priced at Rs 99 Rs 153 Rs 297 and Rs 594 plan

JIO ने कस्टमर्स को दिया झटका, कंपनी ने चुपके से बंद किया ये पॉपुलर रिचार्ज प्लान

JIO ने कस्टमर्स को दिया झटका, कंपनी ने चुपके से बंद किया ये पॉपुलर रिचार्ज प्लान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: January 15, 2021 3:37 pm IST

नई दिल्लीः नए साल की शुरूआत के साथ ही रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। दरअसल कंपनी ने अपने एक पॉपुलर रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। जियो ने अपने ग्राहकों को इस संबंध में कोई जानकारी भी नहीं दी है, जिससे उन्हें झटका लगा है। कंपनी के इस फैसले से लगभग 6 करोड़ से अधिक जियो यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं।

Read More: मैत्री बाग में बाघिन वसुंधरा की उपचार के दौरान मौत, किडनी फैल होने से थमी सांसें

दरअसल, जियो की वेबसाइट और माय जियो एप से 153 वाले रिचार्ज प्लान हटा दिए हैं। 153 रुपए के रिचार्ज से ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 1.5 जीबी डेटा मिलता था। बता दें कि जियो फोन के लिए 153 रुपये वाला प्लान जुलाई 2017 में लॉन्च हुआ था। जियो के इस प्लान के तहत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती थी। जियो की वेबसाइट पर अब 153 रुपए वाले प्लान की जगह पर 155 रुपए का प्लान लिस्ट कर दिया गया है, हालांकि सुविधाएं कम कर दी गई हैं। 153 रुपए वाले प्लान में 28 दिनों तक जहां रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता था, वहीं 155 रुपए वाले में रोज महज 1 जीबी डाटा मिल रहा है।

Read More: बैठक के बाद राकेश टिकैत बोले- हम सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के पास नहीं जाएंगे, सरकार से ही बात करेंगे

नए अपडेट के बाद जियो फोन के ग्राहकों के पास अब चार प्लान हैं जिनमें 185, 155, 125 और 75 रुपए के प्लान शामिल हैं। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है जियो ने 99, 297 और 594 रुपए वाले प्री-पेड प्लान को भी हटा दिया है।

Read More: केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, राहुल गांधी के बयान और कृत्य पर कांग्रेस पार्टी सिर्फ हंसती और उनका मजाक उड़ाती है’

jio phone plan