पान मसाला के निर्माण और बिक्री पर एक साल के लिए लगी रोक, लॉक डाउन के बीच बड़ा फैसला | Jharkhand Government prohibits for one year the manufacturing or sale of Pan Masala

पान मसाला के निर्माण और बिक्री पर एक साल के लिए लगी रोक, लॉक डाउन के बीच बड़ा फैसला

पान मसाला के निर्माण और बिक्री पर एक साल के लिए लगी रोक, लॉक डाउन के बीच बड़ा फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: May 8, 2020 3:37 pm IST

झारखंड: कोरोना संकट से निजात पाने के लिए केंद्र सरकार ने 17 मई तक लॉक डाउन कर दिया है। वहीं, लॉक डाउन 3.0 के दौरान सरकार ने कई गैर जरूरी सेवाओं को छूट दी है। इसी बीच झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अपने राज्य में एक साल तक के लिए मैग्नीशियम कार्बोनेट युक्त पान मसाला के निर्माण, भंडारण, वितरण या बिक्री पर रोक लगा दी है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मीडिया बुलेटिन, 3341 हुई प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या, 200 की हुई मौत

बता दें कि इस समय पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। भारत में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन झारखंड उन राज्यों में शामिल है, जो कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर है। यहां अब तक 132 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमें से 41 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, पिछले 24 घंटे में छत्तसगढ़ में नहीं मिला एक भी कोरोना मरीज

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में दिए गए निर्देश के संबंध में राज्य के खाद्य संरक्षा आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी ने राज्य में 11 ब्रांडों के पान मसाले पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंध विभिन्न जिलों से प्राप्त 41 पान मसाला के नमूनों के जांच में मैग्नीशियम कार्बोनेट की मात्रा पाए जाने के कारण लगाई गई है। मैग्नीशियम कार्बोनेट से हृदय की बीमारी सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियां होती हैं। पान मसाला के लिए खाद्य सुरक्षा कानून, 2006 में दिए गए मानक के मुताबिक मैग्नीशियम कार्बोनेट मिलाया जाना प्रतिबंधित है।

Read More: एकता कपूर से शादी करना चाहते थे करण जौहर? लेकिन ये थी उनकी शर्तें… जानिए

 

 
Flowers