रांची: 10वीं-12वीं में टॉप करने और अच्छे नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार पारितोषिक के तौर पर नगर राशि दी जाती है। लेकिन झारखंड में 10वीं-12वीं में टॉप करने वाले दो छात्रों को शिक्षामंत्री जगरनाथ महातो ने ऐसी गिफ्ट दी है, जिसके बारे में छात्रों ने तो छोड़िए किसी ने भी कल्पना नहीं की थी। दरअसल शिक्षा मंत्री महतो ने दोनों छात्रों को मारूति सुजुकी ऑल्टो गिफ्ट की है। शिक्षा मंत्री महतो के इस गिफ्ट को लेकर जहां लोगों में हैरानी हो रही है तो वहीं दूसरी ओर लोग इस काम की तारीफ भी कर रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने ट्वीट कर दी है।
Read More: चीन से तनाव के बीच फ्रांस ने सौंपा राफेल विमानों की दूसरी बैच, जल्द आएंगे भारत
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि ‘परम पूज्य बिनोद बिहारी महतो जी के जयंती दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो की उपस्थिति में मैट्रिक स्टेट टॉपर मनीष कु. कटियार को एवं अमित कुमार (इंटर स्टेट टॉपर) को बतौर प्रोत्साहन पारितोषिक एक एक ऑल्टो कार सौंपी गई। बता दें कि छात्रों को जगन्नाथ महतो ने 23 अक्टूबर को कार की चाबी सौंपी है।
गौरतलब है कि झारखंड बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जुलाई महीने में जारी किया था। जारी किए रिजल्ट में मनीष के कुटियार और अमित कुमार ने टॉप किया था। इस दौरान शिक्षा मंत्री महतो ने ऐलान किया था कि वो टॉपर्स को कार गिफ्ट करेंगे।
@HemantSorenJMM परम पूज्य बिनोद बिहारी महतो जी के जयंती दिवस के अवसर पर ,विधानसभा अध्यक्ष श्री रवींद्रनाथ महतो जी के उपस्थिति में आज मैट्रिक स्टेट टॉपर मनीष कु.कटियार को एवं अमित कुमार (इंटर स्टेट टॉपर ) को प्रोत्साहन पारितोषिक के रूप में एक एक आल्टो कार सौप दिया गया । pic.twitter.com/r4UhptT9l7
— Jagarnath Mahto (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@Jagarnathji_mla) September 23, 2020
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
1 hour ago