ज्वेलर्स के मुनीम को गोली मारकर लूट की घटना का खुलासा, दो आरोपी देसी कट्टा समेत गिरफ्तार, लुटेरे गैंग ने कई घटनाओं को दिया था अंजाम | Jewelers' accountant was shot and robbed revealed, two accused arrested including Desi Katta

ज्वेलर्स के मुनीम को गोली मारकर लूट की घटना का खुलासा, दो आरोपी देसी कट्टा समेत गिरफ्तार, लुटेरे गैंग ने कई घटनाओं को दिया था अंजाम

ज्वेलर्स के मुनीम को गोली मारकर लूट की घटना का खुलासा, दो आरोपी देसी कट्टा समेत गिरफ्तार, लुटेरे गैंग ने कई घटनाओं को दिया था अंजाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: October 4, 2020 2:49 pm IST

ग्वालियर। पुलिस ने बीते दिनों गोली मारकर लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट में शामिल दो आरोपियों को धर दबोचा है। इनके पास से पुलिस ने लूटा गया माल बरामद कर लिया है। वहीं इन पर मुरैना और ग्वालियर से 10-10 हजार का इनाम घोषित था। इन लुटेरों ने दतिया मुरैना और ग्वालियर में लूट की कई वारदातें की हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:मां की ये कैसी ममता? अपनी ही नाबालिग बहन का रेप करता रहा भाई, पीड़िता की मां करती रही दरिंदे बेटे…

दरअसल गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में 10 सितंबर 2020 को बालाजी ज्वेलर्स पर मुनीम गिरी का काम करने वाले सुभेन्द्र सोनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर उनसे सोने चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए थे। जिस पर पुलिस ने घायल मुनीम को इलाज के लिए अस्पताल भेज कर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। आज पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि दो संदेही मोटरसाइकिल से भरतपुर भागने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने तत्काल थाना पुरानी छावनी के पास स्थित चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए एवं बिना नंबर की काली मोटरसाइकिल पर दो लड़के आते हुए दिखे जब पुलिस चेकिंग देखकर भागने लगे तो पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें धर दबोच लिया।

ये भी पढ़ें: भाजपा नेता ने कहा, कांग्रेस को दिल खोलकर वोट दें..वोट देते समय पंजा…

जब उनसे पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम मनीष शर्मा दूसरे ने संजय जाटवख् दोनो निवासी मुरैना का होने वाला बताया। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो एक एक 315 बोर का लोटेड कट्टा मिला। जब पुलिस ने लूट की वारदात के बारे में पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने भूरा जाटव निवासी मुरैना के साथ घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर माल बरामद कर लिया गया। वही भूरा नाम का आरोपी मुरैना में लूट की वारदात को लेकर जेल में है जिसे पुलिस जल्दी पुलिस रिमांड पर लेकर आएगी। फ़िलहाल पुलिस का मानना है कि पकड़े गए आरोपियों की एक बड़ी गैंग है जो अलग-अलग जगह वारदातों को अंजाम देते हैं इसी गैंग ने मुरैना दतिया ग्वालियर में कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें: पहले करती है शादी, फिर रेप केस में फंसाने की धमकी देकर युवकों से ऐं…

 
Flowers