नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जारी रिजल्ट के अनुसार 6 छात्रों ने 100 नंबर स्कोर किया है, जिनमें दिल्ली से 2 और राजस्थान, चंडीगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात एक-एक अभ्यर्थी शामिल हैं।
बता दें कि जेईई मेन्स परीक्षा के लिए कुल 6.52 लाख (6,52,627) उम्मीदवार ने पेपर 1 के लिए आवेदन किया था। वेबसाइट nta.ac.in, jeemain.nic.in के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं। पेपर 1 बीई या बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।
National Testing Agency announces results of #JEEMains February session 2021. Six students receive 100 NTA score in the exam – 2 from Delhi and 1 each from Rajasthan, Chandigarh, Maharashtra and Gujarat. pic.twitter.com/QtuNjtxjYm
— ANI (@ANI) March 8, 2021