जेईई मेन परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर यह है कि जॉइंट एंट्रेंस बोर्ड ने बुधवार को इस परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है, बोर्ड के मुताबिक यह परीक्षा 17 जुलाई को होगी। खास बात यह है कि जेईई मेन का रिजल्ट 14 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण पिछले दिनों इस परीक्षा को पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया था।
ये भी पढ़ें: College Admission 2021 Latest Update : कॉलेजों में अभी नहीं होंगे ए…
इस बार 92,695 छात्र देश के 174 केंद्रों पर आयोजित होने वाली जेईई मेन में शामिल होंगे, जॉइंट एंट्रेंस बोर्ड के मुताबिक रिजल्ट घोषित होने के बाद तीन चरणों में कैंडिडेट्स की काउंसलिंग पूरी की जाएगी, काउंसलिंग की प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी करने का प्लान है, लंबे समय से छात्र इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार बोर्ड ने परीक्षा का लेकर फैसला ले लिया।
ये भी पढ़ें: ‘लिव-इन’ में रहते हुए गर्भवती हुई युवती, अब युवक ने किया शादी से इं…
वहीं नीट यूजी 2021 परीक्षा का आयोजन सितंबर में आयोजित किये जाने पर विचार किया जा रहा है। इसके पहले मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2021 की तारीख की घोषणा एनटीए द्वारा की गयी थी। एजेंसी ने नीट परीक्षा का आयोजन 1 अगस्त को किये जाने की घोषणा की है। हालांकि, वर्तमान परिस्थितियों के चलते और प्राप्त जानकारियों के अनुसार परीक्षा का आयोजन अब सिंतबर 2021 में ही संभव लग रहा है।
ये भी पढ़ें: Last date of admission in schools : 15 अगस्त तक होगा स्कूलों में एड…
गौरतलब है कि आईआईटी जेईई एडवांड्स 2021 (IIT JEE Advanced) परीक्षा पहले ही स्थगित की जा चुकी है। जेईई एडवांस्ड 2021 (JEE Advanced 2021) का आयोजन 01 जुलाई को होना था। आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) यह परीक्षा अगले आदेश तक के लिए पोस्टपोन कर चुका है।
बता दें कि कोरोना के खतरे के कारण जेईई, नीट समेत कई प्रवेश परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था, सरकार ने यह फैसला छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया था, कोरोना की वजह से तमाम केंद्रीय और राज्यों को बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था।
Morena Crime News : लापता युवक का नहर में मिला…
3 hours ago