पार्टी और जनता से विश्वासघात नहीं करेंगे JCCJ विधायक : अमित जोगी, कहा- विधायकी से इस्तीफा देकर ही छोड़ेंगे पार्टी | JCCJ MLA will not betray party and public: Amit Jogi, Said- The party will leave only after resigning from the legislature

पार्टी और जनता से विश्वासघात नहीं करेंगे JCCJ विधायक : अमित जोगी, कहा- विधायकी से इस्तीफा देकर ही छोड़ेंगे पार्टी

पार्टी और जनता से विश्वासघात नहीं करेंगे JCCJ विधायक : अमित जोगी, कहा- विधायकी से इस्तीफा देकर ही छोड़ेंगे पार्टी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: October 29, 2020 5:17 am IST

पेंड्रा। मंत्री जयसिंह अग्रवाल के जनता कांग्रेस विधायकों को तोड़ लेने के बयान पर अमित जोगी ने प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगााया है कि दबाव और प्रभाव में जनता कांग्रेस जोगी को तोड़ने की कोशिश हो रही है।

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ताबड़तोड़ प्रचार जारी, आज छतरपुर और अशोकनगर में

अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता के बल पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी को तोड़ना चाहती है पर मुझे उम्मीद है कि जनता कांग्रेस जोगी पार्टी नहीं एक परिवार है इससे जुड़े विधायक संकट के समय में पार्टी और जोगी परिवार के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे । हमारे दिल को तोड़ने की कोशिश कोई पहली बार नहीं हुई है, लगातार इस तरह के प्रयास जारी हैं।

अमित जोगी ने कहा कि सत्ता के दवाब और प्रभाव में अगर कोई विधायक जनता कांग्रेस जोगी छोड़ना चाहता है तो ये उसकी नहीं बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की विधायक संख्या बढ़ाने की भूख का नतीजा होगी । मैं ऐसे विधायक से आशा करूंगा कि लोकतंत्र की मानक परंपरा का पालन करते हुए, उक्त विधायक पार्टी से इस्तीफा देकर उपचुनाव में जनता का विश्वास फिर से हासिल करेगा।

ये भी पढ़ें-   उमा भारती का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस की सरकार बनना एक देवीय घटना थी, सरकार

अमित जोगी ने कहा कि कर्नाटक, गुजरात , मध्यप्रदेश और कई प्रदेशों में विधायकों का दलबदल इस्तीफा देकर हुआ है। यहां के विधायक अगर दल बदलना चाहते हैं तो वह भी ऐसा कदम उठाएं। जोगी ने कहा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि जिस जनता ने जोगी का चेहरा देखकर उन्हें कांग्रेस की प्रचंड लहर के बावजूद जोगी की पार्टी का विधायक बनवाया वह अपनी विधानसभा की जनता के साथ विश्वासघात नहीं करेंगे।

बता दें कि मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने दावा करते हुए कहा है कि जेसीसीजे के 3 विधायक कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगी। उन्होंने आगे कहा था कि जेसीसीजे के 4 विधायक हैं, जिनमें से 3 विधायक कांग्रेस में आना चाहते हैं। इस बात से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन है जो कांग्रेस में नहीं आ रहा है।