रायपुर। राजधानी रायपुर में JCCJ कार्यकरणी की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में 7 राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हो रही है। अजीत जोगी के निधन के बाद रेणु जोगी JCCJ की अध्यक्ष होंगी ।
ये भी पढ़ें- वडोदरा में 2 ट्रकों की भिड़ंत में 11 की मौत, 17 घायल
बैठक में MLA देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- गुपकर गैंग ने भारत के तिरंगे का भी अपमान किया, क्या सोनिया-राहुल गै..
बता दें कि JCCJ नेता अमित जोगी 31 विधानसभाओं में पद यात्रा करेंगे, इस संबंध में बैठक में चर्चा हो सकती है।