सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर में बुधवार को सीआरपीएफ के एक जवान के निजी रायफल से गोली चलने से वह घायल हो गया और इलाज के लिए ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। मृतक जवान सीआरपीएफ 150वी बटालियन का था। उसके शव को हेलीकॉप्टर से रायपुर भेज रवाना कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ 150वी बटालियन के जवान तेमेलवाड़ा के पास रोड ओपनिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान सीआरपीएफ के जवान अरविंद कुमार पांडेय के निजी रायफल से गोली चल गई और उसके गले के आर-पार हो गई। फौरन घायल जवान को इलाज के लिए दोरनापाल ले जाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : सीआरपीएफ जवान का वायरल वीडियो, पुलिस महानिदेशक ने किया सम्मानित
मृतक जवान के शव को हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को ही किरंदुल में एक लाख रूपए के इनामी नक्सली कमांडर ने सरेंडर किया है। जनमिलिशिया कमांडर मंगड़ु मरकाम ने एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है। मंगड़ु 2006 से मलंगीर एरिया कमेटी में सक्रिय था। उसने कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूली है।