युवती का अपहरण के बाद 6 बार किया सौदा, जिंदा रहते नहीं मिला न्याय, खुदकुशी के बाद पुलिस ने किया खुलासा | The deal was done 6 times after the kidnapping of the girl Justice was not available while alive Police revealed after suicide

युवती का अपहरण के बाद 6 बार किया सौदा, जिंदा रहते नहीं मिला न्याय, खुदकुशी के बाद पुलिस ने किया खुलासा

युवती का अपहरण के बाद 6 बार किया सौदा, जिंदा रहते नहीं मिला न्याय, खुदकुशी के बाद पुलिस ने किया खुलासा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: February 6, 2021 10:58 am IST

छतरपुर । पुलिस ने अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक महिला सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार  किया है।

ये भी पढ़ें- प्रदषण नियमों का उल्लंघन करने को लेकर एनसीआर में एजेंसियों पर 2.56 ..

छत्तीसगढ़ के जशपुर की युवती का अपहरण गढ़ी मलहरा दंपति ने किया  था। अपहरण कर युवती को 6 बार बेचा गया था। अंतिम बार यूपी के ललितपुर में युवती बेचा गया था।

ये भी पढ़ें- प्रदषण नियमों का उल्लंघन करने को लेकर एनसीआर में एजेंसियों पर 2.56 .

अपहर्ताओं से तंग आकर पीड़ित युवती ने यूपी में फांसी लगाकर  खुदकुशी कर ली थी। एसपी सचिन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मानव तस्करी का खुलासा किया है।

 
Flowers