कारोबारी मुकेश जैन कार समेत लापता, अपहरण की आशंका | Jashpur Businessman Mukesh Jain missing with car

कारोबारी मुकेश जैन कार समेत लापता, अपहरण की आशंका

कारोबारी मुकेश जैन कार समेत लापता, अपहरण की आशंका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: December 30, 2019 5:43 pm IST

जशपुर। जिले के कारोबारी मुकेश जैन अपने कार समेत लापता हो गए। कारोबारी सन्ना से जशपुर स्थित घर के लिए निकला था। लेकिन काफी देर हो जाने के बाद उसका कही कुछ पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। सरगुजा आईजी कारोबारी के लापता होने की पुष्टि की है।

Read More News:राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का मामला, किरणमयी नायक और आरपी सिं…

जानकारी के अनुसार कारोबारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। वह अपने घर के लिए निकला था। लेकिन समय पर वह घर नहीं पहुंचा तो घर वाले परेशान हो गए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। एसपी शंकर लाल बघेल मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर खोजबीन शुरू की।

Read More News:याकूब मेमन की फांसी पर रोक लगाने इस कांग्रेस MLA ने राष्ट्रपति से क…

जिसके बाद पुलिस ने कारोबारी के अपहरण होने की आंशका जताई। बताया जा रहा है कि कारोबारी मुकेश जैन का मोबाइल चालू है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाशी शुरू कर दी है।

Read More News:भाजपा ने नगरीय निकाय में उम्मीदवारों के चयन के लिए नियुक्ति किए पर्…