राज्य में 27 जनवरी तक 89.63 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, कल तक 90 लाख मीट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद, तीन दिन अभी बाकी | By January 27, 89.63 lakh metric tonnes of paddy has been procured in the state, three days now and the rest

राज्य में 27 जनवरी तक 89.63 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, कल तक 90 लाख मीट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद, तीन दिन अभी बाकी

राज्य में 27 जनवरी तक 89.63 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, कल तक 90 लाख मीट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद, तीन दिन अभी बाकी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: January 27, 2021 3:40 pm IST

रायपुर। राज्य में समर्थन मूल्य पर 27 जनवरी 2021 तक 89 लाख 63 हजार 240 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। अभी धान खरीदी के तीन दिन और बाकी है। अब तक राज्य के 20 लाख 25 हजार किसान अपना धान बेच चुके हैं। प्रदेश में कस्टम मिलिंग के लिए 31 लाख 12 हजार 636 मीट्रिक टन धान का डी.ओ. जारी किया जा चुका है, जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा अब तक 28 लाख 66 हजार 160 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः डीजीपी ने वीरता और पुलिस सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित पुलिसकर्मियों का किया उत्साहवर्धन

खरीफ वर्ष 2020-21 में 27 जनवरी 2021 तक राज्य के बस्तर जिले में एक लाख 33 हजार 402 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बीजापुर जिले में 58 हजार 473 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 14 हजार 741 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 2 लाख 85 हजार 706 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में एक लाख 36 हजार 340 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 18 हजार 415 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 36 हजार 496 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 4 लाख 46 हजार 690 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 70 हजार 562 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 7 लाख 93 हजार 483 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में एक लाख 27 हजार मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 3 लाख 57 हजार 607 मीट्रिक टन खरीदी की गई है।

ये भी पढ़ेंः बस्तर के विकास के लिए धन की कमी नहीं होगी, सीएम बघेल ने कोंडागांव क…

इसी तरह रायगढ़ जिले में 5 लाख 25 हजार 917 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 5 लाख 16 हजार 372 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 5 लाख 85 हजार 201 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 4 लाख 255 हजार मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में 3 लाख 92 हजार 649 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 7 लाख 45 हजार 726 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 6 लाख 55 हजार 150 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 4 लाख 23 हजार 756 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 3 लाख 14 हजार मीट्रिक टन, महासमुंद जिले में 7 लाख 14 हजार 649 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 4 लाख 95 हजार 558 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में एक लाख 46 हजार 807 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में एक लाख 10 हजार 404 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में एक लाख 12 हजार 472 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में एक लाख 59 हजार 141 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में एक लाख 46 हजार 199 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।