कंटेनमेंट जोन में शामिल हुआ ये वार्ड, सभी दुकानें, ऑफिस रहेंगे बंद, आवागमन पर लगी रोक | Janjgir Champa District Announced Containment Zone ward no 10

कंटेनमेंट जोन में शामिल हुआ ये वार्ड, सभी दुकानें, ऑफिस रहेंगे बंद, आवागमन पर लगी रोक

कंटेनमेंट जोन में शामिल हुआ ये वार्ड, सभी दुकानें, ऑफिस रहेंगे बंद, आवागमन पर लगी रोक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: June 20, 2020 3:00 pm IST

जांजगीर-चांपा: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी यशवंत कुमार ने भारत सरकार के गृह एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा छत्तीसगढ़ शासन के जारी दिशा निर्देश के परिपालन में संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में 17 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर मालखरौदा तहसील के ग्राम किरारी के वार्ड क्रमांक 10 के चिन्हांकित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 49 नए मरीजों की पुष्टि, 63 ​हुए डिस्चार्ज

कंटेंनमेंट जोन में अतिआवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार्य स्वास्थगत आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कंटेंनमेंट जोन के निवासी बिना अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगे। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। वाहनों के आवागमन भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अति आवश्यक होने पर पृथक से आदेश प्रसारित किया जाएगा। घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य निगरानी, सैंपल की जांच आदि की व्यवस्था की जाएगी। कानून पुलिस व्यवस्था, कंटेनमेंट जोन को सील करने एवं गश्त करने के लिए आवश्यक पुलिस व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Read More: छत्तीसगढ़ में दो नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, प्रदेश में अब तक कुल 2041 ​मरीज मिले

कंटेनमेंट क्षेत्र में केवल एक प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था हेतु पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता को जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के एसओपी अनुसार पीपीई कीट, मास्क उपलब्ध करवाने, घरों का एक्टिव सर्विलांस, मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था की जिम्मेदारी सीएमएचओ को दी गयी है। कंटेनमेंट क्षेत्र में सेनेटाइज के लिए मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा को जिम्मेदारी दी गयी है। ई-गवर्नेस के ईडीएम सुनिल साहू को आरोग्य सेतु ऐप्प का शतप्रतिशत कव्हरेज की जिम्मेदारी दी है।

Read More: बसपा नेता की दिन दहाड़े फिल्मी अंदाज में गोली मारकर हत्या, मायावती को जन्मदिन पर चांद पर जमीन गिफ्ट कर हुए थे पॉपुलर