नई दिल्ली। कोरोना वायरस (CoronaVirus) के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने भी आक्रामक भूमिका निभाई। पीएम मोदी ने गुरुवार रात आठ बजे कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत संकल्प और संयम की शक्ति से कोरोना वायरस को हरा सकता है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाने की सोच सही नहीं है। पीएम मोदी ने इस महामारी से बचने के लिए आगामी 22 मार्च को देश से ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करने की अपील की है।
T 3475 – I support #JanataCurfew .. 22 March .. 7 am to 9 pm .. I applaud all fellow countrymen who work tirelessly to keep the essential services operational in such extenuating circumstances ..
BE ONE, BE SAFE, BE IN PRECAUTION !