मुख्यमंत्री निवास में आज से ’जन चौपाल’, अब प्रत्येक बुधवार आम नागरिक से मिलेंगे सीएम, जानिए मिलने का समय | 'Jan Choupal' from Chief Minister's residence today, now every CM will meet CM, know time to meet

मुख्यमंत्री निवास में आज से ’जन चौपाल’, अब प्रत्येक बुधवार आम नागरिक से मिलेंगे सीएम, जानिए मिलने का समय

मुख्यमंत्री निवास में आज से ’जन चौपाल’, अब प्रत्येक बुधवार आम नागरिक से मिलेंगे सीएम, जानिए मिलने का समय

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: July 3, 2019 12:46 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार से अपने सिविल लाइन स्थित शासकीय आवास में आम नागरिकों से भेंट-मुलाकात ’जन चौपाल’ का आयोजन शुरू कर रहे हैं। इसमें कोई भी आम लोग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर सकता है।

ये भी पढ़ें: 12 जज और 4 विशेष न्यायाधीशों का तबादला आदेश जारी, देखें सूची

बता दे कि बुधवार से शुरू होने वाले ’जन चौपाल’ लोग शामिल होकर सीधे सूबे के मुखिया से अपनी परेशानी बता सकते हैं। साथ ही सीएम से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं और कठिनाइयों की जानकारी दे सकते हैं। ये आयोजन 3 जुलाई बुधवार को सुबह 11 से शुरू होगा, जिसका नियमित रूप से हर सप्ताह के बुधवार को आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें: जिला पंचायत CEO की लारवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई, 2 पंचायत 

हालांकि इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दिए थे वहीं राहुल गांधी क अध्यक्ष पद बने रहने को लेकर कहा कि दिल्ली में बैठक के दौरान सभी मुख्यमंत्रियों ने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद पर बने रहने का निवेदन किया हैं। सीएम ने कहा कि आशा करते हैं कि बैठक का सार्थक परिणाम सामने आएगा।

 
Flowers