नई दिल्ली । जम्मू और कश्मीर। लोकसभा चुनाव 2019 के रुझानों में शुरुआत से बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है। एनडीए ने रुझानों में बहुमत के आंकड़ों से कहीं अधिक बढ़त हासिल कर ली है। हिंदी राज्यों में बीजेपी बड़ी जीते की ओर बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें- फ्रांस में भारतीय वायुसेना के ठिकानों पर घुसपैठ की कोशिश, राफेल विमान का चल रहा है काम
जम्मू-कश्मीर में खासतौर पर घाटी में बीजेपी का बड़ा जनाधार नहीं है। हालांकि हिंदू बाहुल्य क्षेत्रों में वोटर्स बीजेपी की तरफ आ गए हैं। यही वजह है कि विधानसभा चुनाव में जम्मू में बीजेपी को एकतरफा जीत मिली थी। लोकसभा चुनाव में उधमपुर से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता जितेंद्र सिंह उधमपुर से आगे चल रहे हैं। वहीं श्री नगर से नेशनल कांफ्रेस के डॉक्टर फ़ारूक़ अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन के लिए 4 जजों के नाम तय! गुरूवार तक जारी होगी अधिसूचना
बांग्लादेश के 28 शरणार्थी मिजोरम पहुंचे
37 mins ago