प्रयागराज: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रोफेसर शाहिद पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में शामिल हुए थे। मामले की जानकारी के मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद को निलंबित कर दिया गया है साथ ही उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शाहिद फिलहाल जेल में है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद इलाहाबाद विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग में पदस्थ हैं। बताया गया कि प्रोफेसर शाहिद मरकज में शामिल होकर लौटे थे, इसके बाद उन्होंने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जानकारी नहीं दी थी। जबकि प्रशासन ने कई बार निर्देश जारी करते हुए कहा था कि दूसरे राज्यों और विदेश दौरे से लौटे लोग तत्काल प्रशासन को सूचना दें।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने निलंबित किया है। शाहिद पर जमात में शामिल होने की जानकारी छिपाने का आरोप है,महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शाहिद फिलहाल जेल में है। pic.twitter.com/WfcU4colQw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2020