जबलपुर: मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, प्रदेश के अलग-अलग जिलों से रोजाना सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए सरकार ने कई शहरों में टोटल लॉकडाउन कर दिया है। वहीं, कुछ शहरों में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है। इसी कड़ी में जबलपुर जिला प्रशासन ने 1 अगस्त से 3 अगस्त तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार आगामी दिनों मे आने वाले त्योहार ईद और राखी पर भी लॉकडाउन जारी रहेगा। इस दौरान दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं होगी। कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना काल में लोगों को घरों में रहकर ही ईद और रक्षाबंधन मनाने की अपील की है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कल पूरे प्रदेश में 789 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 28589 हो गई। वहीं, अब तक 19791 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 820 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में 7978 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है।
Read More: भाजपा नेता के फार्म हाउस में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, तीन युवतियों सहित 12 लोग गिरफ्तार