जबलपुर: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना सैकड़ों मरीजों की पुष्टि हो रही है। कोरोना के मामले में मध्यप्रदेश दूसरे पायदान पर है। इसी बीच खबर आ रही है कि जबलपुर जिला प्रशासन ने जिले में 62 फीवर क्लिनिक का शुभारंभ किया है। बताया जा रहा है कि यहां सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की जांच की जाएगी। वहीं, मामला गंभीर होने पर सेंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा जाएगा।
Read More: छत्तीसगढ़ में एक और नए कोरोना मरीज की पुष्टि, पिछले 24 घंटे के भीतर आए 41 नए मामले
बता दें कि जबलपुर में अब तक 212 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 141 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 62 लोगों का उपचार अभी भी जारी है।
वहीं पूरे प्रदेश में अब तक 6859 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 3571 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 300 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं आज 194 नए मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
Read More: भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिला जासूस कबूतर, पाकिस्तान पर जासूसी कराने का शक