इंदौर । मिनी मुंबई में रविवार शाम सितारों से सजी। इंदौर के नेहरू स्टेडियम में 19 वे इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड समारोह का भव्य आयोजन हुआ। यह पहली बार था जब इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड मुंबई से निकलकर मिनी मुंबई यानी कि इंदौर में आयोजित हुआ। इस आयोजन में 200 से ज्यादा टीवी कलाकार शामिल हुए जिसमें प्रमुख रूप से आशीष शर्मा ,गौतम रोड़े, मोहित मलिक ,मुदित नायर, कृष्णा, अभिषेक जैसी शीर्ष हस्तियां शामिल हुई। दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली टीवी की प्रमुख महिला कलाकार शिवांगी जोशी क्रिस्टल डिसूजा ,हेली शाह, आशनूर कौर, रोशनी वालिया ,शुभांगी अत्रे ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी । वहीं हास्य कलाकार कपिल शर्मा भी इस शो में शामिल हुए
ये भी पढ़ें- कास्टिंग काउच पर ईशा कोपिकर का खुलासा, बोलीं- सुपरस्टार ने अकेले मे…
टेलीविजन के सितारों का ये महाकुंभ इंदौर में आयोजित हुआ।मध्यप्रदेश में पहली बार ऐसा आयोजन हुआ जिसकी मेजबानी इंदौर को मिली। कार्यक्रम में आए सभी हस्तियों ने इंदौर की जमकर तारीफ की । टेलीविजन कलाकारों ने शहर की साफ-सफाई को लेकर कहा कि अब तक हमने सिर्फ इंदौर के बारे में लगातार तीसरी बार सफाई में अवार्ड पाने की बात सुनी थी लेकिन इंदौर आकर यह बात सही साबित होती है । इंदौर के खानपान की भी सेलिब्रिटीज ने जमकर तारीफ की और अगली बार भी यह आयोजन इंदौर में ही हो ऐसे उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की।
ये भी पढ़ें- ईशा कोपिकर ने सुनाई आपबीती, कहा- अभिनेता ने बुलाया था अकेले में मिल…
खूबसूरत ड्रेस में रेड कार्पेट पर रैंप वॉक करती हुई सभी फीमेल एक्ट्रेस ने इंदौर में आयोजित होने वाली 19 में इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड को लेकर अपने आप को काफी उत्साहित बताया और दर्शकों का उन्हें वोट करने के लिए आभार भी दिया। यूं तो इंडियन टेलीविजन के हर एक सितारे इस अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद रहे लेकिन मुख्य रूप से अगर बात की जाए तो भाभी जी घर पर हैं के फ्रेम तिवारी जी और तारा फ्रॉम सतारा की फ्रेम भी नजर आए, जिन्होंने आईटी को इंदौर में आयोजन को लेकर धन्यवाद भी दिया ।
ये भी पढ़ें- अनिल कपूर को महाराष्ट्र का सीएम बनाने की उठी मांग, ‘नायक’ ने अपने ज…
मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी इस आयोजन में पहुंचे, जिन्होंने इस सफल आयोजन के लिए कमलनाथ सरकार को श्रेय दिया । पटवारी ने कहा कि अब तक इससे पहले ऐसा कोई आयोजन इंदौर में या मध्यप्रदेश में नहीं हुआ था । इस आयोजन के बाद फिल्म इंडस्ट्री और प्रोडक्शन इंडस्ट्री में काम करने वाले युवाओं को नौकरी के अवसर मिलने के आसार बढ़ जाएंगे । इंदौर महापौर , निगम कमिश्नर भी कार्यक्रम में पहुंचे।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/oIsFRjK7awE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>