अनवर ढेबर के घर से 12 और मीनाक्षी सेलून से 20 बैग लेकर आधी रात को निकली आईटी की टीम | IT team came out at midnight with 12 bags from Anwar Dhebar's house and 20 bags from Meenakshi Saloon

अनवर ढेबर के घर से 12 और मीनाक्षी सेलून से 20 बैग लेकर आधी रात को निकली आईटी की टीम

अनवर ढेबर के घर से 12 और मीनाक्षी सेलून से 20 बैग लेकर आधी रात को निकली आईटी की टीम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: March 1, 2020 3:39 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर के घर केंद्रीय आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। शनिवार देर रात 12 बैग से ज्यादा दस्तावेज लेकर आईटी की टीम निकल चुकी है। वहीं मीनाक्षी सेलून में भी शनिवार देर रात कार्रवाई खत्म कर आयकर की टीम 20 से ज्यादा बैग लेकर रवाना हुई। फायनेंस ब्रोकर कमलेश जैन और रेरा के चेयरमैन विवेक ढांढ के घर भी कार्रवाई पूरी हो गई है। आईटी की टीम दस्तावेज एकत्र कर रवाना हो गई है।  

पढ़ें- आयकर विभाग ने सील किए शराब कारोबारी के 3 फ्लैट, लाखों के जेवरात बरामद

बता दें कई जगहों पर अब भी कार्रवाई जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के घर को सील किया गया है। सौम्या के घर में ताला लगा है। आयकर की टीम ने सौम्या के घर के सामने ही रात गुजारी थी। लेकिन 24 घंटे के बाद भी किसी के नहीं आने पर घर को सील कर दिया गया है।

पढ़ें- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पूर्व सीएम रमन सिंह…

इस कार्रवाई के बाद शनिवार को प्रस्तावित कैबिनेट की मीटिंग को रद्द कर सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए थे। राज्य सभा चुनाव को लेकर वे सोनिया गांधी से मुलाकात करना चाहते थे।

पढ़ें- आयकर छापा: गुरूचरण सिंह होरा के यहां लाई गई नोट गिनने की मशीन, महाप…

लेकिन बारिश के कारण उनकी फ्लाइट दिल्ली में लैंड नहीं सकी। फ्लाइट को जयपुर को डायवर्ट कर दिया गया। रात दस बजे वे रायपुर लौट आए। आज सुबह 11 बजे वे राष्ट्रपति की अगुवानी करेंगे।