रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर तीन कारोबारियों के संस्थानों आयकर की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि आयकर अधिकारी पिछले 4 घटों से तीनों दुकानों के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि आयकर की टीम बड़ी कर चोरी का खुलासा कर सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आयकर की टीम ने राजधानी के गणेशराम नगर स्थित अम्बे सेल्स, परमार थ्रेड हाउस, कन्हैया थ्रेड हाउस पर दबिश दी। तीनों संस्थानों आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। बता दें तीनों संस्थानों का धागे और सिलाई संबंधित सामन का बड़ा कारोबार है। फिलहाल आयकर विभाग की कार्रवाई पिछले 4 घंटे से लगातार जारी है।
Follow us on your favorite platform: