नई दिल्ली। संतान नहीं चाहने वालों के लिए कॉन्डम सबसे प्रचलित और आसान तरीका है। हालांकि कई लोग कॉन्डम के बेहतर उपयोग के बारे में अभी भी अंजान हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं कॉन्डम की एक्पायरी डेट की,अधिकांश युवा कॉन्डम की एक्सपायरी डेट देखे बिना ही उसका उपयोग कर लेते हैं, लेकिन ये बेहद असुरक्षित हो सकता है। बता दें कि हर कॉन्डम के पैकिट पर उसकी एक्सपायरी डेट भी लिखी होती है। इस डेट के निकल जाने के बाद कॉन्डम का उपयोग ना करें, ये गर्भावस्था को रोकने में अक्षम हो सकता है, वही एड्स जैसे रोगों से बचने के लिए एक्सपायरी डेट बेहद अहम होती है।
Read More News: बीजेपी की ललकार…कांग्रेस भी धारदार! क्या प्रदर्शन बनाम प्रदर्शन की इस सियासी लड़ाई से किसानों का हित होगा?
ना केवल एक्सपायरी डेट बल्कि कॉन्डम को सुरक्षित रखना भी जरुरी होता है। यदि पैकिट से बाहर निकालने के बाद कंडोम में चिकनापन ना हो, कंडोम लसलसा सा हो गया हो, या ज्यादा कठोर लग रहा हो तो इसका इस्तेमाल न करें।
Read More News: साध्वी का शराब सत्याग्रह! क्या इस मुद्दे को उछाल कर लोगों के मन की बात जानने की कोशिश की जा रही है?
कॉन्डम को रखते समय ध्यान रखें कि वह स्थान गीला ना हो, पेंट की जेब में कॉन्डम रखना सुरक्षित नहीं होता। कंडोम के साथ लोशन, ऑयल, पेट्रोलियम जेली, या कंडोम के साथ बेबी ऑयल का इस्तेमाल न करें, ये कॉन्डम को क्षति पहुंचा सकते हैं।
कांग्रेस ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर…
24 mins ago