मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मामले में अपने बेबाक बयानों को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र सरकार ने कंगना रनौत को वाई लेवल की सेक्यूरिटी प्रदान की है, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के माध्यम से दी है। लेकिन केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर अब सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सवाल खड़े किए हैं।
गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि यह आश्चर्यजनक और दुखद है कि जो लोग मुंबई और महाराष्ट्र का अपमान करते हैं, उन्हें केंद्र द्वारा ‘वाई’ स्तर की सुरक्षा दी जा रही है। महाराष्ट्र न केवल राकांपा, शिवसेना या कांग्रेस का है, बल्कि भाजपा और जनता का भी है। यदि कोई अपमान करता है तो सभी पार्टी के लोगों को इसकी निंदा करनी चाहिए।
बता दें कि कंगना ने ट्वीट कर बताया कि ‘ये प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा। मैं गृहमंत्री अमित शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते, मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।’
Read More: लग्जरी कारों की चोरी में लगाता था स्पेशल ट्रिक, MBA तक शिक्षा लेने के बाद करने लगा चोरी
It is surprising and sad that those who insult Mumbai and Maharashtra, are being given ‘Y’ level security by centre. Maharashtra is not only of NCP, Shiv Sena or Congress but of BJP & the public too. People of all party should condemn it if one insults Maharashtra: Maharashtra HM https://t.co/ukkAGCARqZ pic.twitter.com/DskUm3QuO4
— ANI (@ANI) September 7, 2020
Follow us on your favorite platform: