कोरोना संकट के बीच विधानसभा सत्र के लिए अधिसूचना जारी, 20 से 24 जुलाई तक चलेगा सत्र | Issued Notification for Assembly Session in Madhya Pradesh

कोरोना संकट के बीच विधानसभा सत्र के लिए अधिसूचना जारी, 20 से 24 जुलाई तक चलेगा सत्र

कोरोना संकट के बीच विधानसभा सत्र के लिए अधिसूचना जारी, 20 से 24 जुलाई तक चलेगा सत्र

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: June 20, 2020 2:31 pm IST

भोपाल: कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में पांच दिवसीय विधानसभा सत्र के ​लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा का पावस सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 24 जुलाई तक चलेगा। बताया जा रहा है कि इस सत्र में ही शिवराज सरकार अपना बजट पेश करेगी। इस संबंध में राजभवन ने अधिसूचना जारी कर दी है।

Read More: छत्तीसगढ़ में दो नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, प्रदेश में अब तक कुल 2041 ​मरीज मिले

वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में कोरोना का आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। बता दें कि प्रदेश में आज भी 142 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हजार 724 हो गई। वहीं अ​ब तक 8 हजार 880 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Read More: मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं वो कोरोना संक्रमित मिले तो स्थिति चिंताजनक होगी