भोपाल: कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में पांच दिवसीय विधानसभा सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा का पावस सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 24 जुलाई तक चलेगा। बताया जा रहा है कि इस सत्र में ही शिवराज सरकार अपना बजट पेश करेगी। इस संबंध में राजभवन ने अधिसूचना जारी कर दी है।
Read More: छत्तीसगढ़ में दो नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, प्रदेश में अब तक कुल 2041 मरीज मिले
वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में कोरोना का आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। बता दें कि प्रदेश में आज भी 142 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हजार 724 हो गई। वहीं अब तक 8 हजार 880 मरीज ठीक हो चुके हैं।