रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। शीत सत्र हंगामेदार रहा, सदन में इस दौरान धान खरीदी, नए कृषि कानून, अनुपूरक बजट सहित कई अहम मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस हुई। वहीं, आज सत्र के अंतिम दिन विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से प्रदेश में नशे के कारोबार का मामला उठाया।
बृजमोहन अग्रवाल ने ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से ड्रग्स, शराब, ब्राऊन शुगर, नशीली सीरप बिक्री के मुद्दे को उठाया, जिसका जवाब गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिया। ताम्रध्वज साहू ने बताया कि 1 साल में प्रदेश में अवैध शराब के 14,072 प्रकरण, 1 करोड़ 33 लाख लीटर शराब, 24 हजार किलो गांजा, 800 ग्राम ब्राऊन शुगर, 350 ग्राम अफीम जप्त की गई है।