इजराइल: कोरोना संकट के बीच अपनी टेक्नोलॉजी के लिए प्रसिद्ध देश इजरायल से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल इजराइल ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना की वैक्सीन बना ली है। यह दावा इजरायल के रक्षामंत्री नैफताली बेन्नेट ने किया है। बता दें कि दुनिया में अब तक 3662252 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, इनमें 252746 लोगों की मौत हो चुकी है।
इजरायल के रक्षामंत्री नैफताली बेन्नेट ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए दावा किया था कि इजराइल के आईआईबीआर संस्थान ने कोरोना की वैक्सीन बना ली है। बेन्नेट ने बताया कि संस्थान ने एंटीबॉडी बना ली है। अब वैक्सीन के विकास का स्टेज पूरा हो चुका है। अब इसके पेटेंट और बड़े पैमाने पर उत्पादन की तैयारी शुरू हो चुकी है। रक्षामंत्री बेन्नेटे ने बताया कि यह एंटीबॉडी मोनोक्लोनल तरीके से कोरोना वायरस पर हमला करती है। बीमार लोगों के शरीर के अंदर ही कोरोना वायरस को खत्म कर देती है। इसके बाद वायरस शरीर के अन्य हिस्सों या दूसरे शख्स में फैल नहीं पाता।
बेन्नेट ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके उत्पादन के लिए हम दुनियाभर की कंपनियों से बात करेंगे। मुझे इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च की पूरी टीम पर बेहद गर्व है। हालांकि बेन्नेट ने अपने बयान में यह नहीं बताया कि इस वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल या ह्यूमन ट्रायल हुआ है या नहीं।
बता दें कि आईटीबीआर इजराइल का गुप्त संस्थान है, यहां दुनिया के कई बीमारियों का वैक्सीन बनाने का काम किया जा रहा है। हालांकि आईटीबीआर की जानकारी आम तौर पर दुनिया के लोगों को नहीं दी जाती। लेकिन नेस जियोना इलाके में स्थित इस प्रयोगशाला में दौरा करने के बाद नैफताली बेन्नेट ने वैक्सीन बनने की खुशखबरी दुनिया भर के लोगों को दीं।